
धनबाद (DHANBAD) : दिवंगत सीपीएम नेता कामरेड सुबल मल्लिक को उनके गांव कुलुडीह में श्रद्धांजलि दी गई। सीपीएम नेता कामरेड संतोष कुमार महतो ने कहा कि सुबल मल्लिक प्रसिद्ध शिक्षक, किसान और मजदूर नेता थे जिन्होंने आजीवन मजदूर किसानों के हित के लिए संघर्ष किया। उनके निधन से पार्टी और सामाजिक आंदोलन को गहरा धक्का लगा है। सीपीएम के सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी सचिव विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि सुबल मल्लिक कम्युनिस्ट आंदोलन के सच्चे सिपाही थे। उनके छोड़े गए कार्य को पूरा करने के लिए पार्टी के सभी साथी मिलकर काम करेंगे। श्रद्धांजलि सभा में सीपीएम के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो, विकास कुमार ठाकुर, सूर्य कुमार सिंह, निताई रवानी, नोमनी कांत पाल, सुबल दास, पूजा कुमारी, राहुल मल्लिक, शिबू राय आदि मौजूद थे।
FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई