राधाकिशुन सिंह के 16 वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Share The NEWS

सिंदरी (बलियापुर) : राँगामाटी में पानी टंकी के नजदीक उनके पुत्र सतदेव सिंह ने अपने पिता राधाकिशुन सिंह का 16 वें पुण्यतिथि में सैकड़ों जनप्रतिनिधि सह स्थानीय लोग पहुँचे। स्वर्गीय सिंह को व्यक्तित्व का धनी , राजनीती दिग्गज, सामाजिक एवं व्यवहारिक से ओतप्रोत व्यक्तित्तव का स्वामी बताया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वर्गीय राधाकिशुन सिंह के लिए दो मिनट का मौन रखा गया एवं प्रसाद का वितरण किया गया। स्वर्गीय सिंह के बारे में सतदेव सिंह, ऱंजीत कुमार, विदेशी सिंह स्वामिनाथ पाण्डेय, सोमनाथ दुबे, राजू पाण्डेय ने अपने विचार रखे। मौके पर पूर्व पार्षद दिbनेश सिंह, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, भरत शर्मा, राशविहार यादव, विदेशी सिंह, विभाष ठाकुर, सोमनाथ दुबे, कौशल सिंह, रणधीर सिंह, ब्रजेश सिंह, कामेश्वर सिंह, विजय साव, अजय कुमार आदि के साथ कई सामाजिक लोग मौजूद थे।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS