झरिया : झरिया विधायिका सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह जी ने झरिया के रसूलबाग, पिरकुबांध, पद्याडीह, भागा-2 नंबर, भुइंया पट्टी, भागा 16, नीम पट्टी, तुरिया पट्टी, बनारसी पट्टी, भूली क्वार्टर पूरनाडीह, फूंसबंगला व शालीमार में डोर टू डोर व नुक्कड़ सभा के जरिए जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
माननीय विधायक जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा एक समय था जब सिर्फ और सिर्फ झरिया को उजाड़ने की बात होती थी। लेकिन विरासत हम किसी कीमत पर मिटने नहीं देंगे। यहाँ के लोगों को सुरक्षित व सम्मानजनक पुनर्वास, सड़क, बिजली, पानी व बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था कराना हमारा काम है और हमने इसके लिए जी-जान से मेहनत किया है और यह मेहनत निरंतर जारी रहेगा।
माननीय विधायक जी ने कहा झरियावासियों को अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और अपनी रक्षा और झरिया की रक्षा के लिए कांग्रेस को वोट करना होगा, वरना झरिया को बेचकर खाने वाले यहां आंख गड़ाए बैठे हैं कि कब मौका मिले और झरिया का कण-कण बेचकर अपनी तिजोरी भर लें।
मौके पर भोला यादव, संतोष रजक, नन्हे खान, पेदू सिंह, अरविन्द कुमार, राजेश पासवान, शंकर रजक, राजेश सरोज, गणेश पासी, कृष्णा चौहान व वीरू पासी समेत सैकड़ों समर्थक, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान