
बलियापुर : इंडिया महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो के पक्ष में कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकुल चंद्र रोहिदास एवं उप प्रमुख आशा देवी के नेतृत्व में बलियापुर पाल टोला के दर्जनों लोगों ने भाकपा माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो पर आस्था जताते हुए माले में शामिल हुए। भाकपा माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने सभी को माला और पार्टी का पट्टा देकर उनका स्वागत किया। आज पाल टोला के संटू पाल, हीरालाल पाल, दिनेश पाल, लखीकांत पाल, रवि पाल, बलदेव पाल, कलाचंद पाल, मनू लाल पाल, सुबल पाल, अक्षय पाल, भोलानाथ भंडारी, तरुण पाल, सीनू धीबर, बामापद दास, रामा दास, राजाराम स्वर्णकार, हंस पाल, सुदाम दास, गणेश पाल, मनोज पाल, महेश पाल, प्रदेश पाल, बबलू महतो, पिंटू महतो, महेश बनर्जी, गंभीर रविदास आदि ने भाजपा छोड़कर भाकपा माले में शामिल हुआ। पाल टोला के सभी लोगों ने महागठबंधन प्रत्याशी चंद्रदेव महतो को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई