आमटाल पंचायत स्थित मां काली मंदिर में आयोजित काली पूजा में सिंदरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तारा देवी सम्मिलित हुई

Share The NEWS

बलियापुर : आमटाल पंचायत स्थित मां काली मंदिर में आयोजित काली पूजा में सिंदरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तारा देवी सम्मिलित हुई। वहीं उनके साथ दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने मां काली के दर्शन कर माथा टेका और पूजा अर्चना कर सिंदरी विधानसभा वासियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान, माताओं बहनों सहित स्थानीय गणमान्य लोगों का आत्मीय स्नेह और आशीर्वाद मिला।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed