दुर्गा पूजा को लेकर तिसरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न, असमाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर,डीजे बजाने रहेगी रोक

Share The NEWS

झरिया (DHANBAD) : दुर्गा पूजा पर्व को लेकर तिसरा थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न। बैठक की अध्यक्षता जोडापोखर सर्कल इंस्पेक्टर पंकज भूषण कुमार व संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस विश्वकर्मा ने किया। बैठक में तिसरा थाना के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्य मौजूद थे। समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए सर्कल इंस्पेक्टर पंकज भूषण कुमार ने कहा कि आने वाले तीन दिनों के बाद नवरात्र दुर्गा पूजा का पर्व शुरू हो रहा है यह पर्व हिंदुओं का आस्था के प्रतीक बड़ा पर्व है इस पर्व को आप सभी आपस में भाईचारे व सौहार्द पूर्वक मनाने का निर्णय लें।

खास तौर पर मैं पूजा कमेटी के सदस्यों से अपील करता हूं की पूजा के दौरान विशेष सुरक्षा के ध्यान रखेंगे और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखें अगर कहीं भी किसी को किसी पर शक होता है तो आप लोग स्थानीय पुलिस को सूचना दें पुलिस आप लोगों की हिफाजत के लिए आप लोगों की पूजा को संपन्न करने के लिए 24 घंटा तात्पर्य है।

पंडाल में डीजे बजा बजाने पर पूरी तरह से बंद रहेगी और पंडाल में आप लोग सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएंगे साथ अग्निशमन व स्वास्थ्य अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी का मोबाइल नंबर दिया जाएगा। जो आप लोग पंडाल परिसर में जगह जगह पर लिखकर बड़े अक्षरों में होर्डिंग लगाएंगे साथी उसमें यह भी लिखेंगे की आप सीसी कैमरे की निगरानी में है। यह सिर्फ लिखा ही नहीं है वल्कि हर पंडाल में कैमरा लगाना सुनिश्चित करेंगे।वही तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने समिति को सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पूजा पंडाल में भक्ति भाव भजन बजाना है कोई ऐसी भजन को नहीं लगाना है, जिससे किसी भी मजहब या धर्म को ठेस पहुंचे इसलिए इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे और क्षेत्र में खासकर जहां भी अवैध रूपी शराब की बिक्री होती है आप हमें सूचित करें मैं उसे अभिलंब बंद करने का काम करूंगा जरूरत पड़ने पर कानूनी करवाई भी की जाएगी।

पूजा के समय प्रशासन की ओर से मूर्ति विसर्जन में जो भी रूट टाइम दिया जाएगा उसी के तहत आप सभी मूर्ति विसर्जन करेंगे। इसके अलावे मूर्ति विसर्जन में खासकर छोटे बच्चों को तालाब में या तालाब के किनारे नहीं जाने दे, हो सके तो आप लोग हर पूजा पंडाल के सदस्यों से आग्रह है की तालाब में तैरने वाले एक दो अनुभवी लोग को अपने साथ में रखेंगे। ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी मदद ली जा सके।

तीसरा थाना क्षेत्र में कूल 6 लाइसेंस धारी पूजा पंडाल है और यह जो भी दिशा निर्देश दिया जा रहा है सभी पूजा समिति के लोगों के लिए मान्य होगी और मैं आशा करता हूं कि इसका आप लोग बखूबी निर्वहन करेंगे। पूजा समिति के सदस्य अपना आई कार्ड जरूर अपने पास लगा कर रखेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें पहचानने में या बात करने के लिए किसी को कोई परेशानी ना हो। पंडाल में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त करनी होगी। इसके अलावा मां की प्रतिमा के दर्शन के लिए आने वाले महिला पुरुष के आने-जाने के लिए पंडाल में अलग-अलग रास्ते की व्यवस्था करनी होगी। जिससे होने वाले भीड़ व असामाजिक तत्वों से लोगों को निजात मिल सके।

मौके पर थाना के एएसआई मृत्युंजय कुमार एएसआई तारा मरांडी, सनातन हेंब्रम के अलावे समाजसेवी सह नेता युद्धेश्वर सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस विश्वकर्मा, मुखिया संजय गोराई, संजीत सिंह, मिंटू साव, जयराम रवानी, नवीन ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, तपन रजक, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल गोराई, हराधन मोदक, बसंत ठाकुर के अलावे पूजा कमेटी के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed