यूवा अंबेडकर विचार मंच एवम एससी एस्टी काउंसिल सिंदरी ने भारत बंद को सफल बनाने के लिए की आवश्यक बैठक

Share The NEWS

सिंदरी। भारत बंद को सफल बनाने के लिए आवश्यक बैठक की गई यह निर्णय लिया गया कि भारत सरकार के विरोधी नीति के के खिलाफ हम आजीवन आंदोलन रहेंगे हमारे दलित आरक्षण पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे भारत सरकार का कोई भी एजेंसी हो सरकार हो अदालत हो प्रशासनिक हो जो हमारे दलित भाई पर किसी भी प्रकार का अत्याचार करेगा उसका हम विरोध करते हैं क्रीमी लेयर का जहां तक सवाल है हमारे बीच फूट डालने की सरकार एक प्रयास कर रही है जहां जहां तक है कि हमारे दलित बच्चों का आरक्षण से हटाने का प्रयास कर रहा है यह आरक्षण सुप्रीम कोर्ट कुछ मुट्ठी भर लोगों को कॉलेजियम सिस्टम के माध्यम से खानदानी आरक्षण ले रहा है जिसमें चीफ जस्टिस खुद आ रहे हैं उनके दादा पर दादा भी इसी कॉलेजियम के आधार पर आया था जिसे हम लोग विरोध करते हैं और भारत बंद का सफलता पूर्वक समर्थन करते है।बुधन राम भोला।पासवान राजेश पासवान रबिंद्र प्रसाद तुरी अजय दास सिवपुजन राम वकील राम बलबीर जयदिया राजकुमार राम त्रिभुवन चौधरी लालमोहन पासवान गणेश पासवान गोलु पासवान इत्यादि मौके पर मौजूद रहे।

 

FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed