
सिंदरी। भारत बंद को सफल बनाने के लिए आवश्यक बैठक की गई यह निर्णय लिया गया कि भारत सरकार के विरोधी नीति के के खिलाफ हम आजीवन आंदोलन रहेंगे हमारे दलित आरक्षण पर किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेंगे चाहे भारत सरकार का कोई भी एजेंसी हो सरकार हो अदालत हो प्रशासनिक हो जो हमारे दलित भाई पर किसी भी प्रकार का अत्याचार करेगा उसका हम विरोध करते हैं क्रीमी लेयर का जहां तक सवाल है हमारे बीच फूट डालने की सरकार एक प्रयास कर रही है जहां जहां तक है कि हमारे दलित बच्चों का आरक्षण से हटाने का प्रयास कर रहा है यह आरक्षण सुप्रीम कोर्ट कुछ मुट्ठी भर लोगों को कॉलेजियम सिस्टम के माध्यम से खानदानी आरक्षण ले रहा है जिसमें चीफ जस्टिस खुद आ रहे हैं उनके दादा पर दादा भी इसी कॉलेजियम के आधार पर आया था जिसे हम लोग विरोध करते हैं और भारत बंद का सफलता पूर्वक समर्थन करते है।बुधन राम भोला।पासवान राजेश पासवान रबिंद्र प्रसाद तुरी अजय दास सिवपुजन राम वकील राम बलबीर जयदिया राजकुमार राम त्रिभुवन चौधरी लालमोहन पासवान गणेश पासवान गोलु पासवान इत्यादि मौके पर मौजूद रहे।
FNB 24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई