झरिया (DHANBAD) : सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने नवनिर्मित थाना भवनो, दामोदर जल संयंत्र के लिए अलग फीडर तथा ट्रॉली ट्रांसफार्मर का शुभ उद्घाटन विधिवत पूजन कर जनता को किया समर्पित। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह को फूल माला व पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत। इस दौरान विधायक श्रीमती सिंह ने बताया कि झरिया तथा जोरापोखर में निर्मित पुराने भवन काफी जर्जर अवस्था में थे, जिससे यहां के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को काफी असुविधा होती थी।
साथ ही जामाडोबा विद्युत सब स्टेशन में झमाडा के दामोदर हेड वर्क्स, जामाडोबा जल संयंत्र को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति हेतु अलग 11KV का समर्पित फीडर (Dedicated Feeder) स्थापित करने के कार्य भी पूरा कर आज जनता को समर्पित किया गया। विधानसभा के सत्र के दौरान बेहतर पुलिसिंग सुविधा हेतु मॉडल थाना भवन के निर्माण हेतु सरकार से मांग की थी। जो आज साकार हुआ, नए भवन का निर्माण हो जाने से पुलिसिंग सुविधा बेहतर होगी। कुल 8 करोड़ 10 लाख की योजना जिसमे 2 करोड़ 85 लाख की लागत से जोरापोखर थाना भवन तथा 2 करोड़ 74 लाख की लागत से झरिया थाना भवन का निर्माण, 2.36 करोड़ के लागत से 11 KV फीडर लाइन तथा 15 लाख की लागत से विधायक मद से क्रय की गई ट्रॉली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक द्वारा किया गया।
एसएसपी जनार्दन जी ने कहा कि विधायक जी के प्रयास से झरिया और जोरापोखर थाना भवन हमे प्राप्त हुआ, हम माननीय के आभारी हैं। आपने पुलिसिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की इसके लिए आपको धन्यवाद। बताते चले की नवनिर्मित थाना भवन दो मंजिला है, जिसमें एक हॉल, थाना प्रभारी का रूम, सिरिस्ता, वेटिंग हॉल, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग हाजत व जवानों के रहने के लिए कमरे बने हैं। साथ ही चारों और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। कार्यक्रम में एसएसपी एचपी जनार्दन, एडीपीओ भूपेंद्र राउत, टाटा जीएम संजय राजौरिया, विधायक प्रतिनिधि के डी पाण्डेय, सूरज सिंह, थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, अजीत कुमार, सुमित सुपकर , आफताब अंसारी, विक्रमा यादव, रामजी सिंह, मुख्तार खान, डाॅ नरेश प्रसाद, पार्थो प्रमाणिक, आर के पाठक, अक्षय यादव, राजकुमार अग्रवाल, मल्लू सिंह, मनन यादव, महेश शर्मा, रघुवीर गोयल, अशोक वर्णवाल, भगत सिंह, अरूण, पारस यादव, शाकिर खान, सिंटू सिंह , पंकज तिवारी, चांदनी, मेराज खान, राकेश पासवान, बबलु सिंह, झनु गुप्ता, शांति समिति के सदस्य सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट।
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान