झरिया (DHANBAD) : धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के समीप अहले सुबह मुहर्रम का अखाड़ा खेल कर लौट रहे दो अखाड़ा दलों में जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई। जिसमें दोनो ओर से करीब आधा दर्जन से अधिक लोगो को चोटें आई हैं, जिसमे कुछ लोगो लोग गंभीर रूप से घायल है।
बताया जाता है की अखाड़ा जुलुश के वापस लौटने के दौरान किसी बात को लेकर दोनों दलों में झड़प हो गई फिर पत्थर बाजी होने लगी जिससे अहले सुबह भड़क का माहौल उत्पन्न हो गया, खास बात थी कि ये सब पुलिस और शांति समिति के सदस्यों की मौजूदगी में हुई लेकिन घटना रोका नही जा सका । ऐसे बाद में पुलिस प्रशासन और शांति समिति के लोगो के द्वारा बीच बचाव करने, काफी समझने के बाद माहौल शांत हुआ और स्थिति पर काबू पाया। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर सिंदरी डीएसपी घटना स्थल पर पहुंचे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान