तीसरा (DHANBAD) : धनबाद के वरिय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापा मारी जारी है उसी क्रम में तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं धनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पांच चोरी का बाइक सहित 4 अपराधी को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया। इस संबंध में सिंदरी थाना क्षेत्र के डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने पत्रकारों को बताया की पिछले दिनों 21 जून को थाना क्षेत्र में 12 बाइक सहित पांच लोगों को पकड़ा गया था उसी गैंग का यह अपराधी था सबसे पहले पुलिस गोलमारा निवासी राणा सिंह उर्फ रजनीश सिंह को पकड़ा उसके निशानदेही पर अलकडीहा बस्ती निवासी रोहन सिंह, कुइयां बस्ती निवासी विजय महतो, हुचुकटांडं मुकुंदा निवासी विश्वनाथ रवानी को धर दबोचा। इन लोगों के पास से पांच बाइक भी पकड़ा गया। पकड़े गए बाइक में स्प्लेंडर प्रो, हीरो स्प्लेंडर, होंडा शाइन, टीवीएस अपाची, एचएफ डीलक्स शामिल है।
डीएसपी ने बताया कि इन लोगों ने कबूल किया है कि निरसा केन्दुआ, गोविंदपुर, डिगावाडीह झरिया,धनबाद आदि क्षेत्रों से बाइक चोरी करने का काम करता था। पिछले दिनों पकड़े गए अपराधी के साथ इन लोगों का गहरा पैठ था। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी ने तीसरा एवं धनुडीह ओपी प्रभारी जिस प्रकार से अपराध नियंत्रण पर काम कर रहे हैं धर पकड़ कर रहे हैं। वैसा ही जिले के सभी थानेदार को करना चाहिए टीमवर्क से ही सफलता मिलती है।
टीम में तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार, धनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार, मृत्युंजय तिवारी, ताला मरांडी, राजनाथ सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान