सिंदरी(SINDRI) : गायत्री जयंती के शुभ अवसर पर गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी के प्रांगण में परम पूज्य गुरुदेव एवं परम वंदनीय माता भगवती देवी के सूक्ष्म संरक्षण में नवनिर्मित सजल श्रद्धा-प्रखर प्रज्ञा की त्रिदिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का उद्घाटन 15 जून की संध्या को हुआ। आयोजित कार्यक्रम का विवरण – 15 जून 2024 को शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे हुए प्रज्ञा-पुत्रों द्वारा प्रवचन एवं भजन-संध्या, 16 जून को प्राण प्रतिष्ठा एवं गायत्री महायज्ञ, दोपहर 2 बजे से रचनात्मक गोष्ठी तथा संध्या समय दीपयज्ञ और 17 जून को यज्ञ के साथ ही विभिन्न प्रकार के संस्कार के रूप में है। 15 जून को संध्या समय मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी रामप्रवेश भाई द्वारा दीप-प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। साथ ही साथ सुबह 10:00 से संध्या 08:00 बजे तक तीन दिवसीय पंचतत्व चिकित्सा शिविर भी लगाया है। बिना किसी दवाईयों के केवल तत्व को संतुलित करके उपचार किया जा रहा।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान